लगातार बारिश से फसलें हुई बर्बाद, खेतों में भरा पानी

पंडरिया । विगत दिनों लगातार तेज हवा के साथ बारिश हुई।जिसके चलते धान के फसल गिर गए हैं, वही खेतों में पानी भरा हुआ है।खेत मे पानी भरने के कारण धान का फसल खराब होने की संभावना है।अभी भी क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं,जो नुकसानदायक हो सकता है।धान के अलावा गन्ना का फसल भी हवा के चलते गिर गये हैं।