पाटन। ब्लॉक के ग्राम सांतरा में सैनिक वेदप्रकाश चंद्राकर को आज पूरा गांव व सैनिक कल्याण संघ द्वारा नम आंखों से बिदाई दी गई।
बता दे की आर्मी नंबर 1567 4839 हवलदार वेदप्रकाश चंद्राकर ग्राम सांतरा तहसील पाटन जिला दुर्ग का निवासी जिनकी पोस्टिंग सिग्नल कोर पठानकोट में थी। जिनका हृदयाघात से आकाश्मिक निधन हो गया है।

आज पूरे गाँव वालों ने नम आंखों से गाँव के वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।

