नई शिक्षा नीति, एस सी एफ, भाषाई शिक्षा, गणितीय संक्रियाएं पर दिया गया प्रशिक्षण
जशपुर।सीएससी का जीएलएन के तहत सपोर्टिव सुपरविजन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति, एस सी एफ, भाषाई शिक्षा, गणितीय संक्रियाएं पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक दिन छह से आठ सत्र संचालित थे प्रशिक्षण जशपुर कांसाबेल एवं बगीचा विकासखंड के 110 कस ने अपनी सहभागिता दी एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रवीण सिंह, संतोषी डनसेना, देवकी प्रधान, कमल किशोर सिंह, पितर साईं, निरंजन जी का योगदान रहा। संकुल समन्वयकों के द्वारा अपने फीड बैक के बारे मे गणेश चौहान कांसाबेल विकासखंड, खरे मनोरा, संदीप भगत, बगीचा से विजेता ने अपना फीडबैक दिया। जिसमें प्रशिक्षण मॉनिटरिंग के महत्व के बारे में बताया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विजय रक्षित सेवानिवृत्त प्राचार्य एनईएस ने आशा जताई की जिन लोगों ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया है वे फील्ड में अपना शत प्रतिशत देंगे। एम जेड यू सिद्दीकी प्राचार्य डाइट ने अपने कहा कि मास्टर ट्रेनर ने अपनी भूमिका का निर्वाह अच्छी तरीके से किया है अब बारी संकुल समन्वयकों की है की वे एवं शिक्षक समन्वय कर जशपुर को तीव्रता से लक्ष्य की दिशा मे ले जा सकते है। संचालन संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री आर. भी. चौहान ने किया।



