CSK vs LSG: रन चेज के नए किंग बने स्टोइनिस, बनाया बड़ा रिकॉर्ड, लखनऊ ने चेपॉक में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया

IPL2024

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरे मैच में हरा दिया है। अपने होम ग्राउंड इकाना में आठ विकेट से हराने के बाद अब लखनऊ ने चेपॉक में चेन्नई को छह विकेट से शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने चार विकेट पर 210 रन बनाए थे। सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 108 रन की पारी खेली थी। जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मार्कस स्टोइनिस 63 गेंद में 124 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम आठ मैचों में पांच जीत और 10 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। उन्होंने चेन्नई को रिप्लेस किया, जो लुढ़क कर पांचवें स्थान पर आ गई है। उसके आठ मैचों में चार जीत और चार हार हैं। चेन्नई को अगला मैच 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है, जबकि लखनऊ की टीम 27 अप्रैल को इकाना में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।

लखनऊ ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स
लखनऊ ने इस जीत के साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए। यह सीएसके के खिलाफ सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने के मामले में किसी भी द्वारा दूसरी सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले 2021 में मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ 219 रन का लक्ष्य चार विकेट रहते हासिल किया था। वहीं, लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ दूसरी बार 211 रन का लक्ष्य हासिल किया। 2022 में उन्होंने ब्रेबोर्न में चेन्नई को छह विकेट से हराया था।

लखनऊ के लिए सबसे सफल रन-चेज

लक्ष्य खिलाफ जगह, साल

213 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेंगलुरु, 2023

211चेन्नई सुपर किंग्सब्रेबॉर्न, 2022

211चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई, 2024

183 सनराइजर्स हैदराबादहैदराबाद, 2023

177 चेन्नई सुपर किंग्सलखनऊ, 2024

चेपॉक में सबसे बड़ा चेज
लखनऊ सुपर जाएंट्स के आईपीएल इतिहास का यह दूसरा सबसे बड़ा चेज है। इससे पहले उन्होंने 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चिन्नास्वामी में 213 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था। यह आईपीएल में चेपॉक के मैदान पर किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले 2012 में चेन्नई ने बेंगलुरु के खिलाफ इस मैदान पर 206 रन का लक्ष्य हासिल किया था। लखनऊ ने आखिरी छह ओवर में 87 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। यह आईपीएल में आखिरी छह ओवर में हासिल किया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। 

स्टोइनिस की ऐतिहासिक पारी
स्टोइनिस ने नाबाद 124 रन की पारी खेली, जो आईपीएल रन चेज में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2011 में पंजाब किंग्स के पॉल वालथाटी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मोहाली में चेज करते हुए नाबाद 120 रन बनाए थे। वहीं, यह लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है।

स्टोइनिस के अलावा पूरन की शानदार बल्लेबाजी
जवाब में स्टोइनिस ने 63 गेंदों में नाबाद 124 रन की शानदार पारी खेली और 13 चौके और छह छक्के लगाए। उनकी पारी से लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बनाकर जीत दर्ज की। स्टोइनिस और निकोलस पूरन (34) ने चौथे विकेट के लिए 34 गेंदों में 70 रन की साझेदारी निभाई। दीपक हुड्डा छह गेंदों में 17 रन पर नाबाद रहे। पाथिराना को सर्वाधिक दो विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत भा खराब रही और पहले ओवर में ही टीम ने डिकाॅक का विकेट गंवा दिया जो चाहर की गेंद पर बिना रन बनाए बोल्ड हो गए। जल्द ही केएल राहुल को रहमान ने चलता किया, लेकिन एक छोर पर स्टोइनिस टिके रहे और रन बटोरते रहे। पावरप्ले में लखनऊ ने दो विकेट पर 45 रन बनाए। इस बीच, स्टोइनिस ने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 10 ओवर तक लखनऊ ने दो विकेट पर 83 रन बनाए। अगले ओवर में पाथिराना ने देवदत्त को बोल्ड करके मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया।

स्टोइनिस-पूरन ने संभाला
इसके बाद स्टोइनिस का साथ निकोलस पूरन ने दिया। दोनों ने खराब गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजा। 16वें ओवर में पूरन ने ठाकुर की गेंदों पर छह, चार, छह लगाकर अंतर कम किया। हालांकि 17वें ओवर में पाथिराना ने पूरन को आउट करके टीम को राहत दिलाई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 34 गेंदों में 70 रन की साझेदारी की। इसके बाद दीपक हुड्डा ने आक्रामक तेवर दिखाए। 18वें ओवर में स्टाेइनिस ने रहमान पर छक्का लगाया तो चौथी गेंद पर दो रन लेकर 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वहीं, दीपक ने इस ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर दबाव कुछ कम किया। 19वें ओवर में दीपक ने पाथिराना पर तीन चौके लगाए। अंतिम ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। स्टोइनिस ने रहमान पर 6,4,6,4 जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई।