CUET Result
सीयूईटी-यूजी का रिजल्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 जून को जारी होना था। रिजल्ट समय पर जारी न होने से सीयूईटी-यूजी परीक्षा पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। रिजल्ट में देरी से छात्र बेहद चिंतित हैं। हालांकि, रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। एनटीए जल्द ही सीयूईटी-यूजी के नतीजे घोषित कर सकता है।

जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। एनटीए सीयूईटी-यूजी की प्रोविजनल आंसर-की 7 जुलाई को जारी कर चुका है, जिसके खिलाफ उम्मीदवारों से 9 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करने के लिए कहा गया।
CUET UG Result 2024 Date and Time: कब तक आएगा रिजल्ट?
चूंकि रिजल्ट में पहले ही काफी देर हो चुकी है, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी पटरीक्षा का रिजल्ट जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
CUET UG 2024: मई में हुई थी परीक्षा
सीयूईटी-यूजी पटरीक्षा का आयोजन 15 मई से 29 मई 2024 के बीच किया गया था। इस बार परीक्षा हाईब्रिड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा देश और विदेश के कुल 379 शहरों में हुई, जिसमें लगभग 13.48 लाख अभ्यर्थियों शामिल हुए थे। सीयूईटी-यूजी के स्कोर के आधार पर देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्स में प्रवेश दिया जाता है।
रिजल्ट जारी होने पर उम्मीदवार नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट चेक कर पाएंगे –
- एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in. पर जाएं।
- फिर सीयूईटी यूजी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।