झीट में स्थानीय कर्मचारी संघ द्वारा मातर मिलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आज, लोक प्रयाग के कलाकार देंगे प्रस्तुति

पाटन। प्रति वर्ष की तरह इस बार भी स्थानीय कर्मचारी संघ द्वारा आज ग्राम झीट में आयोजित मातर उत्सव का आयोजन किया गया है। रात्रकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम दूरदर्शन कलाकार लोक प्रयाग राजिम वाले कि प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामबाई गजानंद सिन्हा, विशेष अतिथि सरपंच शशि सिन्हा, तुलसी (अंशु) रजक होंगे।