राकेश सोनकर
कुम्हारी । स्थानीय सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के समक्ष विद्यालय के व्यवस्थापक हरिदास वैष्णव, अतिथि स्वरूप राम बिहारी मिश्रा, प्राचार्या मनीषा साहू एवम संस्कृति प्रमुख जागेश्वरी देवांगन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में भैया बहनों के द्वारा राऊत नाचा, सुवा नृत्य, गीत, भगवान श्री राम चंद्र जी का विद्यारंभ संस्कार, विवाह, सबरी मिलन, माता सीता और श्री हनुमान जी का संवाद, आदि की झांकी प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम में 48 भैया बहनों ने अभूतपूर्व उत्साहपूर्वक भाग लिया । कार्यक्रम के समापन में प्रसाद वितरण कर प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में आचार्यों, दीदियों के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम को सफल संपन्न कराने के लिए साधुवाद ज्ञापित किया गया । समस्त विद्यालय परिवार, भैया – बहनों को, उपस्थित पालकों तथा अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कार्य के समापन की घोषणा की गई ।
