रिपोर्टर- गुलाब यादव
जशपुर। बगीचा में पिछले दिनों से रात रात भर जंगल की खुदाई और कटाई का कार्य करते जेसीबी बगीचा रेंजर की टीम ने पकड़ा है। जिसे फारेस्ट विभाग ने अपनी अभिरक्षा में लेकर जब्ती कर दी है।

कुछ दिनों से लगातार फारेस्ट की जमीन को कब्जा के उद्देश्य से जेसीबी लगाकर लगातार भट्टिकोना गडकोना के जंगलों को सफाया किया जा रहा था, जिसकी भनक फारेस्ट विभाग को लग गई, और अमला घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी को जब्त करते हुए अपने अभिरक्षा में ले लिया है,
मामले में बगीचा फारेस्ट रेंज के रेंजर अशोक सिंह ने मौके से जेसीबी जब्त कर कार्यवाही की जा रही है।
मामले में राजनीतिक दलों के नेता जिसमें पक्ष के साथ विपक्ष भी शामिल है, जेसीबी को छुड़ाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फारेस्ट रेस्टहाउस में जेसीबी को रखा गया है, और सभी गेट का ताला बंद है, कर्मचारियों का कहना है के गेट की चाभी रेंजर साहब के पास है।