दुर्ग । शनिवार दिनांक 3.12 .2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा में कक्षा नवमी की 18 पात्र छात्राओं के लिए साइकिल वितरण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया ।यह कार्यक्रम शाला प्रांगण में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीलिमा गजपाल, ग्राम धनोरा के सरपंच श्री मनीष साहू एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री मनहरण साहू जी की उपस्थिति में हुआ ।अतिथियों ने अपने उदबोधन में छात्राओं को कहा कि साइकिल वो माध्यम है जिससे आप लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करने आगे बढ़ सकती हो और आत्मनिर्भर भी बन सकती हो।ज्ञातव्य हो कि सरस्वती साइकिल योजना कक्षा नवमी की छात्राओं के लिए हर विद्यालय में सरकार के द्वारा निशुल्क साईकिल वितरण करने के लिए बनाई गई है जिससे छात्राओं में विद्यालय आने एवं अध्ययन करने की रुचि बनी रहे ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक धनोरा में भी इन्हीं अधिकारियों के द्वारा साइकिल वितरण किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित थे ।विद्यालय की साइकिल वितरण प्रभारी चित्ररेखा ठाकुर ने बताया यह कार्यक्रम अत्यंत उत्साह के साथ विद्यालय में संपन्न हुआ।

- December 12, 2022