मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा,बेलरगांव । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी द्वय श्री सुरेन्द्र कुमार नेताम,श्री मेघनाथ साहू तथा प्रभारी प्राचार्य श्री आर के देवांगन के नेतृत्व में भव्य साइकिल रैली निकालकर लोगों को एकता के सूत्र में बंधे रहने का संदेश दिया।रैली के पूर्व माध्यमिक शाला, सरस्वती शिशु मंदिर, यूनिक रीड इंग्लिश स्कूल आदि संस्थाओं के छात्र छात्राओं तथा प्रभारी शिक्षकों ने बस स्टैंड स्थित मनरेगा चौक में उपस्थित होकर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित की।इस अवसर पर राष्ट्रीय गौरव ग्राम पंचायत बेलरगांव के सरपंच उमेंद मरकाम ने उनकी जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला, राजीव युवा मितान क्लब के जोन अध्यक्ष प्रेमांशु प्रजापति ने उनके कार्यों की जानकारी देकर युवाओं में जोश भरा।ग्राम के वरिष्ठ नागरिक अमर सिंह पटेल ने कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं को एकता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव के प्रभारी प्राचार्य आर के देवांगन ने तिरंगा झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के दौरान राष्ट्रीय एकता की गूंज सुनने को मिला।रैली बस स्टैंड से प्रारंभ होकर कोठी पारा, पुराना हटवारा पारा, शीतला पारा, अमली पारा होते हुए मनरेगा चौक पहुंची जहां स्कूली बच्चों और ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत बेलरगांव द्वारा पानी, चाय और बिस्किट वितरित कर विद्यालयों को रवाना किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल समन्वयक रामनरेश कश्यप, संकुल प्रभारी एन एस नेताम, संतोष देवांगन, दुलेंद्र भारद्वाज, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य अशोक पटेल,नोमलाल देवांगन,श्रीओमदास मानिकपुरी ग्राम के गणमान्य नागरिको में मनोहर दास मानिकपुरी, चुन्नू लाल साहू, उमा शंकर देवांगन, कुलदीप देवांगन, कु झरना पटेल, ट्विंकल यादव, चोवन लाल नेताम सहित एन एस एस, स्काउट गाइड, ईको क्लब, राजीव युवा मितान के सदस्य सम्मिलित रहे।
