कुम्हारी । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरला में कक्षा 9वीं की 23 छात्राओं को सरस्वती साइकिल वितरण योजनान्तर्गत साइकिल का वितरण किया गया है । साईकिल मिलने पर छात्राओं ने प्रसन्नतापूर्वक कहा कि अब हमे पैदल आने से मुक्ति मिल गई, अब हम छात्राओं को स्कूल आने जाने में सुविधा होगी । राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना केअंतर्गत दिनांक 05 दिसम्बर 2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरला विकास खण्ड जिला दुर्ग में अध्ययनरत 23 छात्राओं को विद्यालय परिसर में साइकिल वितरित किया गया ।कार्यक्रम के दौरान वार्ड 30 उरला पार्षद ईश्वर लाल साहू, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष छन्नू लाल बंजारे, श्याम रतन साहू, विद्यालय परिवार से प्रेमलता विश्वकर्मा, चंद्रकुमार यदु, मेघा प्रांजले सहित विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं, शिक्षकगण, व पालक तथा शाला के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

- December 7, 2022