अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय अंडा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर दही हांडी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। यह इस महान भारत देश की सनातन परंपरा है जिसमें वर्ष भर विभिन्न प्रकार तीज–त्यौहारों को बड़े ही धूमधाम से आस्था व विश्वास के साथ मनाई जाती है। इसी संदर्भ में शिक्षा विभाग द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजन दुबे अध्यक्ष शैलदेवी महाविद्यालय का आगमन हुआ। कार्यक्रम का आरंभ इस्कॉन मंदिर, भिलाई के पुरोहितों द्वारा हरे राम हरे कृष्ण नाम संकीर्तन से हुआ पश्चात आरती व प्रसाद वितरण हुआ। दही हांडी कार्यक्रम के साथ–साथ रस्साकसी और मटकी फोड़ जैसे पारंपरिक खेलों का भी आयोजन हुआ।


दही हांडी में विभिन्न संकायों के बालक एवं बालिका वर्ग के 4–4 टोलियों ने भाग लिया जिसमें बालिका वर्ग से मिनाक्षी व गंगा ग्रुप व बालक वर्ग से ओंकार ग्रुप विजयी हुए वही रस्सा कस्सी में बालिका वर्ग से उर्वशी ग्रुप, बीएससी बीएड तृतीय वर्ष व बालक वर्ग से नवीन ग्रुप, बीएससी बीएड चतुर्थ वर्ष विजयी एवं पंकज ग्रुप उपविजेता बने, मटकी फोड़ में बालक वर्ग से लव कुमार, बीएससी बीएड तृतीय, तुमेंद्र बीएड तृतीय सेम, अभय बीए प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए वही बालिका वर्ग से श्वेता बंजारे बीएससी द्वितीय वर्ष विजेता, देविका बीए अंतिम वर्ष उपविजेता बने।

कार्यक्रम में सभी लोगों का उत्साह चरम पर था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पारंपरिक खेलों को आयोजित करना और छात्रों और समुदाय के मध्य प्रसन्नता और उत्साह का वातावरण निर्मित करना जिससे छात्रों और जन– समुदाय के मध्य पारंपरिक त्यौहार और खेलों को बढ़ावा मिले। श्री कृष्ण जन्मोत्सव का यह कार्यक्रम एक अद्भुत और अविस्मरणीय आयोजन रहा।


