देवसरा पंडरिया में डाक चौपाल कार्यक्रम सम्पन्न…

पंडरिया। कवर्धा उपसंभाग  के अंतर्गत ब्लाक के बालक छात्रावास देवसरा पंडरिया में डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में  उत्तम मर्सकोले पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत देवसरा के सरपंच प्रतिनिधि धनीराम , संतोष कुमार बंदे उपस्थित रहे| इस चौपाल में डाक विभाग की सभी कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दिया गया।डाक चौपाल में लगभग ग्रामीण डाक जीवन बीमा के 21 प्रस्ताव फार्म 32,10,000 बीमा धन प्रीमीयम 19232 SB , SSA, PPF, RD के 31 खाता, 15 Aadhar seeding ,5 posa linkage , 09 GAG पालिसी 7 SBPRM, प्राप्त हुआ। साथ ही  अजय कुमार देवांगन एसडीआई पी कवर्धा के द्वारा भी डाक घर के विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ साइबर क्राइम से बचने के उपाय भी बताए गए।

कार्यक्रम में शिवकुमार कामले अधीक्षक  मैट्रिक आदीवासी बालक छात्रावास, केशव राम सुधाकर, कृष्ण कुमार बंजारा, राजकुमार धुर्वे शिक्षक,पुकेश चंद्रवंशी लेक्चरर हाईस्कूल देवसरा एवं पंच, उपसरपंच ग्रामवासी कक्षा दसवीं के छात्र, छात्राओं पंडरिया उपडाकघर के समस्त शाखा डाकपाल सहायक शाखा डाकपाल, कवर्धा जिला के डाक इंस्पेक्टर  अजय कुमार देवांगन, मेल ओवर सियर राजेन्द्र सिंह पाहुजा, राम खिलावन पटेल  एवं आईपीपीबी ब्रांच कवर्धा से अंजू विश्वकर्मा एवं निकटस्थ ग्रामीण डाक सेवक स्टाफ और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।