संजय साहू/अंडा।डंगनिया से परसदा रेलवे फाटक से पीडब्ल्यूडी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना काफी जर्जर हो गयी है. इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लंबे समय से सड़क जर्जर रहने से परेशान लोगों ने इसे मरम्मत की मांग की है. बता दें कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी थी. इसकी लंबाई 3 किमी है. मरम्मत के अभाव में सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे ही गढ्ढे हो गये और गिट्टी निकल आये है. बाइक व चारपहिया वाहन चालक परेशान रहते हैं. यह सड़क एक ओर सिरसिदा के तरफ और दूसरे परसदा रेलवे फाटक के तरफ जाते हैं।
लेकिन, सड़क जर्जर होने के कारण परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी मरम्मत की मांग की है।
पूर्व जनपद सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति गुरेदा भरत लाल चन्द्राकर डंगनिया निवासी ने बताया कि डंगनिया से परसदा रेलवे फाटक तक के सड़क बहुत जर्जर हो चुका है, सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। जिसकी मरम्मत के लिए गुण्डरदेही ब्लाक क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद को कई बार आवेदन दे चुके हैं, गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद
ने विधानसभा के शून्यकाल में डंगनिया से परसदा रेलवे फाटक जो 3 किमी पीडब्ल्यूडी सड़क है, वर्तमान में काफी जर्जर हो गयी है. विधायक ने सड़क को पीडब्ल्यूडी से सड़क मरम्मत करवाने की भी मांग की है।
इससे दोपहिया वाहन चालकों के गिरने का भय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि सड़क के गड्ढों को भरने के बजाय सड़क में डामरीकरण कराया जाए।

परसदा सरपंच श्रीमती सत्यवती साहू , क्षेत्र के निरंजन साहू, दिनेश्वर निर्मलकर, व्दरिका साहू,धनी राम साहू, सुमित,अजय,धीरज मंडावी, राकेश,जीवन,उदय, किशोर,ढानेश्व, पप्पू सहित आदि लोगों ने शासन से सड़क डामरीकरण की मांग की है।