शराब बेचेने वाले कोचिया को पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा, आरोपी को 40 पौवा देशी प्लेन मदिरा 7.200 बल्क लीटर कीमती 3200रू. के साथ किया गया गिरफ्तार

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । पंडरिया पुलिस द्वारा शुक्रवार को अवैध शराब बेचने वाले के ऊपर कार्यवाही की गई। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार को अवैध शराब बेचने वाले कोचिया को गिरफ्तार किया गया।पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने बिना नंबर मोटरसायकल प्लेटिना में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ले जा रहा है।इस सूचना पर पंडरिया पुलिस द्वारा टीम तैयार कर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कार्यवाही कर नाबालिक आरोपी पंडरिया को कुल 40 पौवा देशी प्लेन मदिरा 7.200 बल्क लीटर कीमत करीब 3200रू.के साथ धर दबोचा। जिस पर मौके में ही नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।उपरोक्त कार्यवाही में प्र.आरक्षक विरेंद्र बंजारे, मनोज महोबिया, आर. 674 नितेश यादव, आर. 997 जुनैद खान, आर. 932 भुवनेश्वर कौशिक का विशेष सराहनीय योगदान रहा।