पाटन । छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज जिला दुर्ग गुढ़ियारी परीक्षेत्र पाटन पंजीयन क्रमांक 1657 द्वारा आयोजित भगवान श्री दत्तात्रेय जयंती समारोह 11 दिसंबर 2022 महादेव परिसर गुढ़ियारी क्षेत्र पाटन जिला दुर्ग मे बड़े ही धूमधाम भव्यता के साथ शोभा यात्रा, भगवान दत्तात्रेय कथा पूजन, सामुहिक भोजन, पारिवारिक मिलन एवं मंचिय कार्यक्रम, बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, विवाह योग्य युवक-युवती का परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान आदि कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष धनराज पुरी गोस्वामी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन उमेश गिरी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कौशल चंद्राकर जी अध्यक्ष मत्स्य समिति बोर्ड, विशेष अतिथि के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक गिरी गोस्वामी, पूर्व प्रांताध्यक्ष उमेश भारती गोस्वामी उपाध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, महासचिव भूपेंद्र पुरी गोस्वामी, जिलाध्यक्ष प्रकाश बन जगदलपुर, जिलाध्यक्ष काशीपुरी कुंदन गरियाबंद, संगठन सचिव पुखराज बन गोस्वामी, जिलाध्यक्ष श्री धनराज पुरी दुर्ग कोषाध्यक्ष मनोहर गिरी, सहसचिव उमेश गिरी, उपाध्यक्ष हरीश बन, संगठन सचिव मनीष बन, संगठन सचिव श्री इंद्रजीत भारती मीडिया प्रभारी भारद्वाज गिरी, मीडिया प्रभारी खेलन गोस्वामी तथा जिला गरियाबंद से संरक्षक मोहन पुरी, कोषाध्यक्ष संजय पुरी, उपाध्यक्ष हरीश पुरी, लिल्लार पुरी, नारायण पुरी पुखराज पूरी शेखर भारती परमात्मा पुरी, कमलेश पुरी, पिंटू गोस्वामी, आयोजक समिति के समस्त गोस्वामी समाज गुढ़ियारी पाटन क्षेत्र से राजेंद्र बन मनहरण बन संतोष पुरी अनिरुद्ध पुरी घनश्याम पुरी सोमेश्वर वन नीरज वन मनोज वन कमलेश्वर दिनेश्वर धनेश्वर बन, ब्याष बन, देवधर, शैलेंद्र, सोमन, खिलावन, श्रीकांत गोस्वामी, कमल बन, नितेश पुरी, विक्रम पुरी, महेंद्र भारती, भगत बन तथा नारी शक्ति नीलम गोस्वामी उषा किरण गोस्वामी चंद्रकला गोस्वामी चित्ररेखा गोस्वामी सुषमा गोस्वामी आदि शामिल हुए।
मुख्य अतिथि कौशल चन्द्राकर जी ने अपने उदबोधन मे कहा कि इस तरह के आयोजन होने से समाज के लोग एक दूसरे से मेल मिलाप करते है इससे आपस मे भाईचारी की भावना जागृत होता है। उन्होंने अपने तरफ से समाज को हर संभव मदद करने की बात कही।

विशेष अतिथि उमेश भारती जी के द्वारा भगवान दत्तात्रेय के संबंध आत्मकथा को बड़े ही विस्तार से बताया गया और माता अनुसुईया के द्वारा तीन नन्हे बालकों को किस तरह से भोजन कराया गया, व दत्तात्रेय महराज के द्वारा बनाये 24 गुरुओं का भी वर्णन किया गया, समाज के प्रांताध्यक्ष श्री अशोक गिरी गोस्वामी ने कहा कि इस तरह के आयोजन हर स्वजातीय बंधुओ के ग्राम मे होना चाहिए और उस कार्यक्रम मे स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण करना चाहिए, ताकि लोग भी हमारे समाज के बारे समझे व जाने और समाज मे हमेशा एक दूसरे का सहयोग करें, ताकि हमारा समाज आदर्श समाज बन सके, जिला गरियाबंद के जिलाध्यक्ष व कवि तथा साहित्यकार के नाम से विख्यात काशीपुरी कुंदन ने अपनी व्यंग्य कविता के माध्यम लोगों को ठहाके लगाने के मजबूर कर दिया व लोगों ने कवि महोदय के कविता को बड़े ही भाव से सुन रहे थे, व कविता के माध्यम से समाज को विकास करने के लिये हम सबको एक होकर समाज हित मे कार्य करने की बात कही।