रानीतराई स्कूल में छात्राओं को निशुल्क सायकल का किया गया वितरण

पाटन । पाटन ब्लॉक के रानीतराई में आज सरस्वती सायकल योजना के तहत साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में समस्या होती थी, कई ऐसे छात्राएं भी है जिनके घर पर आर्थिक स्थिति काफी अच्छी नही है, उन छात्राओं को शिक्षा से वंचित न होने के लिए प्रदेश सरकार हर तरह से सहायता कर रही है। कई छात्राओं को आने जाने की समस्या के चलते ही घर के लोग स्कूल जाने से मना कर देते थे, इन्हीं समस्याओं से निजात दिलाने शासन ने सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रानीतराई की छात्राओं को सरस्वती साइकिल का वितरण किया। साइकिल वितरण समारोह में एपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर के हाथों साइकिल पाकर सभी छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई। सभी छात्राओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा और सुविधाओं के प्रति सतर्क है। अब स्कूली छात्राओं को आने जाने में असुविधा नहीं होगी और अब साइकिल से स्कूल समय पर आ जा सकेंगे। स्कूली छात्राएं सरकार के योजनाओं से प्राप्त साइकिल पाकर हर्षित हुए। इसके लिए सभी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। इस अवसर पर राकेश ठाकुर डायरेक्टर अपेक्स बैंक, अशोक साहू जिला पंचायत दुर्ग, रमन टिकरिहा सभापति जनपद सदस्य पाटन एवम अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति रानीतराई, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, कमलेश नेताम प्रतिनिधि दुर्गा नेताम सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, दिनेश साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, भविष्य जैन अध्यक्ष शाला विकास समिति, मनीष पटेल सरपंच ग्राम पंचायत तेलीगुंडरा, सुमित विश्वकर्मा, पालकगण, स्कूल के प्राचार्य सी. एल. साहू सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।