मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव।नगरी के समीप ग्राम छिपली में अपने पिता को बेटियों ने कंधा दिया । बड़ी ही दुख का विषय है कि ग्राम छिपली निवासी खेलन हिरवानी का आकस्मिक निधन दिनांक 10.12.2022को रात्रि 08.10 रात्रि को अंतिम सांस ली दिनांक 11.12.2022दिन रविवार को 11बजे अंतिम बिदाई के लिए घर से अर्थी निकली तो उनकी दो बेटियां पारुल हिरवानी और हर्षिता हिरवानी ने कंधे देकर बेटा का फर्ज निभाया, तभी उपस्थिति लोगों के आंखों में आसूं आ गया। खेलन हिरवानी जी का 2003-04 में विवाह ग्राम छिपली की बेटी चन्द्र प्रभा सार्वा शिक्षिका से लाटाबोड निवासी खेलन हिरवानी से हुआ। तभी से ग्राम छिपली में निवासरत रह गए। शादी के बाद उनकी दो बेटियां हुई।खेलन हिरवानी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बाबू के पद पर कार्यरत थे उसके बाद शासकीय हाईस्कूल सोनझरी में कार्यरत रहते हुए रिटायर हुए।तभी से छिपली में रह कर निवास कर रहे थे वे अरविंद, महेंद्र, धर्मेन्द्र सार्वां के जीजा जी थे। उनकी अंत्येष्टि में मनहरण साहू,हदय साहू टिकेश साहू, तुलसी साहू, बिरेंद्र साहू, महेश्वर साहू,खिलानंद साहू, गुरु प्रसाद साहू, वासुदेव साहू,रामसाय साहू, सुरेन्द्र साहू, गोबिंद सोम,सुखीराम नागर्ची,मदन पटेल, हरिश्चंद्र साहू, राजेश साहू, और उनके गृह ग्राम लाटाबोड निवासी, रिश्तेदार व ग्रामवासी उपस्थित होकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
