भाटापारा। शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा संस्कार समर्पण और सफलता तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में तत्पर शिक्षण संस्थान डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल टिकुलिया भाटापारा में लगातार दूसरे साल यहां के विद्यार्थी यश साहू के बाद योगेश ध्रुव और खिलेंद्र साहू का अग्नि वीर सैनिक हेतु भारतीय सेना में चयन हुआ है।
अग्नि वीर सैनिक युवा शक्ति देश सेवा में अग्रसर
अग्निवीर योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक रक्षा भर्ती योजना है, जिसके अंतर्गत सेना में जवानों की भर्ती की जाती है। इसे ‘अग्निपथ योजना’ के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय युवाओं को देश की सेवा का अवसर देना और सेना में अनुशासन और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। जिसमें 17 से 21 वर्ष के युवाओं का चयन किया जाता है। तथा 4 वर्षों के पश्चात 75 प्रतिशत अग्नि वीर सैनिकों को सेवानिवृत्ति तय सीमा राशि के साथ दिया जाता है। तथा 25 प्रतिशत अग्निवीर सैनिकों को उनके पराक्रम और कुशलता के आधार पर नियमितीकरण कर दिया जाता है। देश भक्ति और देश सेवा में अग्रसर युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर होता है।

डीएवी टिकुलिया भाटापारा से लगातार दूसरी बार और तीन विद्यार्थियों का अग्नि वीर सैनिक हेतु चयन
डीएवी टिकुलिया भाटापारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ख्याति प्राप्त है जहां के विद्यार्थियों ने शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी सफलता प्राप्त कर भाटापारा छत्तीसगढ़ का नाम पूरे भारत में रोशन किया है । इसी श्रृंखला में दो और विद्यार्थी जिन्होंने अपना साहस और समर्पण का प्रतीक भारतीय सेना में अग्निवीर सैनिक हेतु चयनित होकर आपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है। योगेश ध्रुव और खिलेंद्र साहू डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल टिकुलिया भाटापारा में शिक्षा ग्रहण करते हुए 2017-18 में कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी की। जो अत्यंत में मेधावी छात्र होने के साथ-साथ अनुशासनशील व्यक्तित्व के धनी थे । दोनों विद्यार्थीयों की इस सफलता पर शाला परिवार को अत्यंत गर्व है।
संस्था प्रमुख व डीएवी शाला परिवार द्वारा विद्यार्थीयों को शुभकामनाएं
डीएवी संस्था प्रमुख एस के सिंह ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी योगेश ध्रुव व खिलेंद्र साहू का अग्नि वीर सैनिक में चयन हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहां – डीएवी टिकुलिया भाटापारा के लिए यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है। डीएवी विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ ,नैतिक शिक्षा, संस्कार और अनुशासन व देश सेवा के मूल को रोपित करता है । प्रतिभाशाली विद्यार्थी योगेश ध्रुव और खिलेंद्र साहू ने अपनी कठिन परिश्रम, लगातार अभ्यास, और देश के प्रति प्रतिबद्धता तथा समर्पण का परिचय देते हुए यह सफलता प्राप्त की है जो आज की युवाओं के लिए वह आसपास के क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है। शाला परिवार की ओर से प्रतिभाशाली विद्यार्थी को आगामी भविष्य हेतु शुभकामनाएं व इस अतुलनीय उपलब्धि हेतु बधाई ।