खेत के बावड़ी में मिली 37 वर्षीय युवक की लाश, हत्या या डूबने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

जशपुर। नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहराखार में खेत में बने बावड़ी में युवक का शव मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बेहराखार से मरोल जाने वाले मार्ग पर किसान हुकुमचंद का खेत है। इस खेत में पानी के जमाव से पोखर (डबरी) बना है।

सुबह ग्रामीणों बावड़ी में तैर रही एक लाश को देखा। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लाश की पहचान पुरानी बस्ती निवासी सुखराम पिता दिलधर राम उम्र 37 वर्ष के रूप में की है। युवक की मौत डूबने से हुई है या हत्या कर लाश बावड़ी फेंकी गई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। हालांकि पुलिस काे मृतक के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले हैं।