आपसी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, अपचारी समेत नौ गिरफ्तार

भिलाई । लुचकीपारा दुर्ग में रहने वाले दो परिवार के बीच का विवाद ने शुक्रवार की रात को बड़ा रूप ले लिया। आरोपित पक्ष के नौ लोगों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को उसके परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया।  पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा के तहत प्राथमिकी कर एक अपचारी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात को पीड़ित आकाश शर्मा अपने परिवार वालों के साथ राजस्थान जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपित नरेश साहू उर्फ कालू (42), प्रवीण साहू उर्फ बाबी (23), शंकर साहू (33), तुलेश साहू उर्फ तुले (43), अंकुश यादव (20), निखिल यादव उर्फ नोहर (23), साहिल यादव उर्फ संजू (19), आशीष यादव (19) और एक अपचारी बालक उसके घर पर पहुंचे। आरोपितों ने पीड़ित आकाश को आवाज देकर बाहर बुलवाया। वो जैसे ही घर के बाहर निकला। आरोपितों ने पुराने विवाद को लेकर उससे मारपीट शुरू कर दी। उसके पीठ, पेट और सीने पर चाकू से गंभीर वार किया। मारपीट होता देख आकाश शर्मा के परिवार वाले मीना शर्मा, विशाल शर्मा और लविसा शर्मा बाहर निकले और बीच बचाव किया। भागते समय आरोपितों ने घर पर भी पथराव किया। परिवार वालों ने आकाश को फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे श्रीशंकराचार्य मेडिकल कालेज में रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित और आरोपित पड़ोसी हैं। उनके बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। पीड़ित आकाश शर्मा के खिलाफ भी दुर्ग थाना में मारपीट के सात मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपितों का भी पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। अपचारी बालक को बार संप्रेक्षण गृह और बाकि के सभी आरोपितों को जेल भेजा गया है।