मर्रा कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता बदले गए, डॉ अजय वर्मा होंगे नए अधिष्ठाता,मर्रा सरपंच ने की थी मांग


पाटन। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा के अधिष्ठाता (डीन) डॉ.ओ.पी. परगनिया को मर्रा कालेज से हटाकर भाठापारा भेज दिया गया है।

बता दें बीते कुछ समय से ग्रामीणों और डीन के बीच रास्ता और अन्य बातों को लेकर कुछ अनबन चल रही थी जिसके पश्चात ग्रामीणों ने ग्राम सरपंच को ज्ञापन भी दिया गया था।मर्रा के सरपंच पालेश्वर सिंह ठाकुर ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति व राज्यपाल को पत्र लिख अधिष्ठाता (डीन) को तत्काल हटाने निवेदन किया था ।
विश्वविद्यालय के कुलपति ने अधिष्ठाता (डीन) डॉ.ओ.पी. परगनिया को कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा, पाटन से हटाकर उनका तबादला दाऊ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र भाठापारा , बलौदाबाजार में कर दिया है। स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद ग्राम पंचायत मर्रा के सरपंच पालेश्वर सिंह ठाकुर से बात करने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण काफी दिनों से डीन को  हटाने की मांग कर रहे थे जिस पर मैंने कुलपति महोदय एवं महामहिम राज्यपाल महोदय को पत्र लिखा था ।


उक्त कार्यवाही के बाद पूर्व में अधिष्ठाता का पद मर्रा कॉलेज में संभाल चुके डॉ.अजय वर्मा जो अपने सहज व्यवहार से पहचाने जाते हैं उनको  पुनः कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा का अधिष्ठाता बनाया गया है।