पंडरिया-नगर के गोपीबन्द पारा निवासी छत्रसाल जायसवाल(भोलू) का निधन अल्पायु में शानिवार की दरम्यानी रात स्वास्थ्य खराब होने के कारण हो गया। वे 46 वर्ष के थे।जिनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर नगर के गोपीबन्द पारा स्थित मुक्तिधाम में किया गया। वे सिंचाई विभाग में पदस्थ थे।उनके अंतिम संस्कार में परिवार सहित नगर के वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
