उफरा में स्कूली छात्रा की मौत, गांव में शोक की लहर, झिट स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा थी मृतक सोनाली पटेल


पाटन। ग्राम उफरा में रहने वाले पूर्व ग्राम प्रमुख रामचेला पटेल की पुत्री कुमारी सोनाली पटेल का रात्रि को निधन हो गया। कुमारी सोनाली झीट स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा थी। वे कुछ समय से अस्वस्थ थी। उनके निधन पर ग्राम में।शोक की लहर है।