ठेकेदार की लापरवाही से हुई पति-पत्नी की मौत, कड़ी कार्यवाही को लेकर कुम्हारी थाने का घेराव, ठेकेदार पर चलेगा हत्या का मामला

राकेश सोनकर

कुम्हारी । बीती रात कुम्हारी नेशनल हाईवे पर निर्माणधीन ओवरब्रिज पर ठेकेदार की लापरवाही के चलते पति-पत्नी की मौत के मामले पर कुम्हारी रहवासियों ने ख़ासा आक्रोश जताते हुए कुम्हारी थाना पहूंचकर शासन प्रशासन व निर्माणधीन कंपनी के ज़िम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए प्रर्दशन किया। प्रदर्शन की आहट लगते ही आनन-फानन में कुम्हारी थाने पहूंचे एसडीएम बृजेश क्षत्रिय, सीएसपी छावनी प्रभात कुमार, एसडीओ नेशनल हाईवे श्रीवास्तव, नयाब तहसीलदार कुंदन शर्मा, ने प्रदर्शन कर रहें व्यक्तियों को शांत कराने प्रयास किया। साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखनें की बात कहीं। बता दे कि शुक्रवार की रात जंजगिरी से शादी समारोह से लौट रहें देवांगन दम्पति की मौत ओवरब्रिज से गिरने पर हो गई। वहीं हादसें में उनकी 12 वर्षीय पुत्री को घायल अवस्था में हॉस्पिटल पहूंचाया गया। घटना के दो घंटे बाद एक कार चालक भी लापरवाही का शिकार होते हुए ओवरब्रिज के नीचे जा गिरा जिससें उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि कार चालक की जान बच गई। जब ये घटना की जानकारी कुम्हारी व्यापारी संघ व कुम्हारी निवासियों को लगी तो कुम्हारी थाने पहूंचकर जिम्मेदार व्यक्तियों को सजा दिलवाने की मांग की गई साथ ही लापरवाह निर्माण कंपनी पर केस दर्ज कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग रखी। इनके अतिरिक्त अपने मांग पत्र में ओवरब्रिज निर्माण को जल्द पूर्ण करने व सड़कों की मरम्मत एवं सड़कों पर सांकेतिक चिन्ह सहित कंक्रीट डिवाइडर लगाने की मांग रखी। वहीं मृतक व घायलों के परिवारों को उचित मुआवजा देने को की भी कहा गया। हालांकि इस घटना को लेकर कुम्हारी थाना प्रभारी के द्वारा ओवरब्रिज निर्माण कम्पनी व ठेकेदार पर धारा 337 / 304 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाहीं की जा रही। एसडीएम बृजेश क्षत्रिय ने मृतक परिजनों को 25 हज़ार तत्काल देने की बात कही एवं सड़कों को 3 दिनों के भीतर दुरुस्त करने को कहा।