पाटन। ग्राम अचानकपुर में महिला समूह के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सरपंच देवानंद साहू ने किया। इस दौरान उपसरपंच भी मौजूद रहे । महिला समूह के सदस्यों ने अपने कार्य के साथ साथ गांव में स्वच्छता अभियान चलाने का भी संकल्प लिया। सरपंच देवानंद साहू ने महिला समूह के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में महिला समूह संगठित होकर आर्थिक रूप से मजबूत हो इसके लिए सब मिलजुल कर प्रयास करेंगे। उन्होंने गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई करने के लिए सभी महिला समूह के सदस्यों से अपील किया। बैठक में सभी सदस्यों ने एक मत से निर्णय लिया कि सप्ताह में एक दिन श्रम दान कर गांव की साफ सफाई किया जाएगा। इस अवसर पर गांव के सभी महिला स्व सहायता समूह के तुलसी, शिला, चुन्नी, यशवंतिन , छेमिन, कविता, सुकून, भुवनेश्वरी, रीना, नमिता ,भारती, बमलेश्वरी, कौशल्या, अमेरिका, जीतेश्वरी, ओम कुमारी, भूमिका, चंद्राकर, उमेश्वरी, दामिनी मंजू, फुलेश्वरी, ज्योति सहित अन्य मौजूद रही।

- May 23, 2025
अचानकपुर में महिला समूह का मिशन स्वच्छता का निर्णय, सप्ताह में एक दिन श्रम दान कर गांव की करेंगे सफाई, सरपंच की अध्यक्षता में हुई बैठक
- by Ruchi Verma