पाटन। ग्राम पंचायत भवन में आवश्यक बैठकआयोजित की गई जिसमें सर्व सहमती से अनेक निणय लिया गया है जिसमें पंचों ने अतिक्रमण को तत्काल हटाने ,शराब भट्टी स्थान परिवर्तन की प्रस्ताव पारित किया गया।
पंचायत मे आज आवश्यक बैठक आयोजित किया गया जिसमे पंचायत के पदाधिकारियों ने अचार सहिता पर हुवे अतिक्रमण का मामला उठाया जिसमे सभी कि सर्वासहमति से गांव मे अचार सहिता के दौरान्त हुवे अतिक्रमण को तत्काल हटाने कि प्रस्ताव पर एक स्वर मे सहमति देते हुवे अतिक्रमण हटाने कि प्रस्ताव पारित किये। इस पर कार्रवाई करने कि प्रक्रिया को जल्द करने कि बात कही गई।सभी पंचों ने एक स्वर में निर्णय लेकर तत्काल ग्राम के अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौपने का निणय लिया गया ।
वही इस गांव मे असोगा से जरवाय जाने वाली मार्ग मे निजी ज़मीन पर शराब दुकान खोला गया हैं उस शराब दुकान कि जगह परिवर्तन (स्थानांतरण)कर गांव कि शासकीय ज़मीन पर खुलवाने कि प्रस्ताव लाया गया, जिसमे काफी समय तक चर्चा हुवा जिसके बाद सर्वसहमति से शराब दुकान कि जगह परिवर्तन का प्रस्ताव पारित किया गया,साथ ही तालाब गहरीकरण के लिए खुदाई के लिए निर्णय लिया गया,इसके आलावा गांव कि कई समस्याओ के बारे मे भी चर्चा कर निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सरपंच जानकी चोपड़िया, सचिव सियाराम, उपसरपंच तालेश्वर साहू,मोहिनी महिलवार, घनाराम टंडन,नेतराम,नरोत्तम धनकर, कर्षणीसाहू, महेंद्र कुमार, धनेश्वरी बाई, गैदलाल ,निर्मला साहू, रतनी बाई, ममता साहू,उमा जोशी ,खगेश कुमार ,कमला ,प्रदीप कुमार, परमेश्वरी साहू उपस्थित थे।

- April 29, 2025
असोगा में अतिक्रमण हटाने व शासकीय शराब दुकान कि जगह स्थानांतरण करने का बैठक मे लिए गये निर्णय
- by Jyoti Verma