जनपद क्षेत्र क्रमांक 15 से दीपमाला विजय जैन ने मांगा जनता से आशीर्वाद…मर्रा खपरी और बेलौदी में किया सघन जनसम्पर्क

पाटन।जनपद पंचायत पाटन के क्षेत्र क्रमांक 15 से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती दीपमाला विजय जैन ने अपने गृह ग्राम मर्रा सहित बेलौदी और खपरी में सघन जनसम्पर्क किया और ब्लैकबोर्ड छाप में वोट करने की अपील की।
अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क करते हुए जनता की समस्याएं भी सुनी।
बेलौदी में शंकर बघेल का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार प्रारंभ किया।
प्रचार अभियान में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती नोमिन ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।