आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । सीआरएम जांच दल के द्वारा आगामी 11 नवंबर तक जिले के लगभग तमाम स्वास्थ्य संस्थानों का भ्रमण कर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है।इसी कड़ी में दिनांक 07/11/22 सोमवार को दिल्ली की सीआरएम टीम ने आयुष एच डबल्यूसी बोरगांव का निरीक्षण किया तथा सीआरएम (कॉमन रिव्यू मिशन) टीम के आयुष डाॅ एस के मेहर द्वारा औषधालय में मरीजों को प्राप्त हो रही सुविधाओं का जायजा लिया और संस्था प्रभारी डाॅ विश्वकर्मा से औषधालय में औषधियों की उपलब्धता, मरीजों को दिए जा रहे सुविधाओं और राष्ट्रीय आयुष मिशन तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्य क्षेत्र में आ रही समस्याओं और बाधाओं से भी अवगत होकर समाधान विषयक सुझाव और दिशा निर्देश दिए गए। जांच दल के सदस्यों द्वारा औषधालय के कर्मचारियों से गहन पूछताछ कर जानकारी लेने के साथ ही इलाज कराने पहुँचे मरीजों से भी बात करके फीड बैक लिया गया। जांच टीम के सदस्य अस्पताल द्वारा मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, साफ-सफाई व्यवस्था और हर्बल गार्डन से बेहद संतुष्ट नजर आए तथा भविष्य में और बेहतर करने आवश्यक सुझाव और दिशा निर्देश दिया गया।इस दौरान जांच दल के सदस्यों साथ कोंडागाँव आयुष के जिला नोडल अधिकारी डाॅ चंद्रभान मौजूद रहे।
