भगवान , ,,  के खिलाफ लामबंद हुए भाजपाई, सांसद विजय बघेल को ज्ञापन सौंपकर ’भगवान’  पर कार्रवाई की मांग, क्या है पूरा मामला पढ़िए सिर्फ सीजी मितान पर

बलराम यादव
पाटन।  भाजपा जामगांव आर मण्डल अंतर्गत ग्राम औंरी के कार्यकर्ता स्थानीय भाजपा नेता भगवान सिंह चन्द्राकर के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। मंगलवार को बड़ी संख्या में आक्रोशित कार्यकर्ता सांसद निवास और जिला कार्यालय पहुँचकर दुर्ग सांसद विजय बघेल और जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक को सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र सौंपते हुए ग्राम के भाजपा नेता भगवान सिंह चन्द्राकर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का गंभीर आरोप लगाया ! कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि श्री चन्द्राकर जामगांव आर सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर बैठकर सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं, उन्होंने पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ खुलेआम षड्यंत्र किया।
     ग्राम के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता चंद्रिका चन्द्राकर और चेलाराम साहू ने आरोप लगाया कि भगवान सिंह चन्द्राकर ने न केवल पार्टी की नीतियों की अनदेखी की,बल्कि विरोधी दलों के नेताओं को लगातार फायदा पहुँचाने का भी काम कर रहे है। कार्यकत्ताओं के मुताबिक भगवान सिंह ने भाजपा के विभिन्न जिम्मेदार पदों पर रहते हुए भी संगठन विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया है, जिससे स्थानीय कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष व्याप्त है। (शेष खबर विज्ञापन के नीचे पढ़े)

भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा इस हद तक बढ़ गया है कि उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भगवान सिंह चन्द्राकर को तुरंत भाजपा से निष्कासित नहीं किया गया और सोसायटी के अध्यक्ष पद से नहीं हटाया गया, तो वे प्रदेश नेतृत्व तक जाकर बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे।

■ कार्यवाही नही होने तक औंरी में पार्टी का काम नही

      स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता राकेश शर्मा,हीरालाल चन्द्राकर, महेश कुमार,तुलेश निर्मल,गिरिजाशंकर साहू,द्वारिका,रूपचंद दयालु साहू,पुनाराम साहू,तिलक साहू,महेंद्र चन्द्राकर, सिरेन्द्र साहू,दुर्गेश यादव,गोपी मार्कण्डे,नोहर साहू,पुष्पेंद्र जोशी आदि ने यह भी साफ कर दिया कि जब तक कार्यवाही नहीं होती, ग्राम औंरी में पार्टी की कोई भी गतिविधि नहीं चलने दी जाएगी।
मामले में अभी जिला और मण्डल संगठन की ओंर से कोई बयान नही आया है लेकिन स्थानीय संगठन के समक्ष उत्पन्न इस असंतोषपूर्ण स्थिति ने जामगांव आर क्षेत्र की राजनीति में हलचल जरूर मचा दी है।