धमधा– नवीन शिक्षक संघ धमधा के ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा,सचिव प्रदीप राजपूत,मीडिया प्रभारी उमेश सोनी व उपाध्यक्ष रोहित देवांगन ने जानकारी दिया है कि धमधा विकासखण्ड में विकासखण्ड स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर रखा गया जो सहायक संचालक दुर्ग बी.रघु व बीईओ ए. के.खरे जी का धमधा विकासखण्ड के शिक्षको के समस्याओं को निराकरण करने के लिए एक बेहतर प्रयास है विश्वास है कि आने वाले समय मे इसका समुचित लाभ विकासखण्ड धमधा के शिक्षको को मिलेगा,
नवीन शिक्षक संघ धमधा द्वारा शिविर स्थल में सहायक संचालक दुर्ग बी.रघु को ज्ञापन सौंपकर *2008 से नियुक्त शिक्षक संवर्ग को लंबित समयमान वेतनमान की एरियर्स राशि जल्दी भुगतान करने*,सर्विस बुक संधारण हेतु जल्दी ही पूर्व की भांति शिविर लगाकर सर्विस बुक का संधारण किया जाय, एकल या कम शिक्षकीय स्कूलो में अध्यापन व्यवस्था के बजाय शिक्षको की स्थाई व्यवस्था किया जाय,*विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में एक शिकायत पेटी लगाया जाय और आगामी माह के प्रारम्भ मे अधिकारियों व शिक्षक प्रतिनिधि के समक्ष खोला जाय*,उच्च परीक्षा में बैठने वाले शिक्षक संवर्ग को जल्दी ही समय सीमा के अंतर्गत अनुमति दिया जाय,शिक्षक संगठनों के साथ माह के प्रथम सप्ताह में परामर्शदात्री समिति का बैठक नियमित किया जाय व *शनिवार को 7.30 से 11.30 व 10 से 2 बजे तक अर्ध दिवस स्कूल संचालन व्यवस्था के लिये दिशा निर्देश* जारी करने हेतु मांग पत्र सौपकर सभी समस्याओं का निराकरण करने की मांग को प्रमुखता के साथ रखा,*सहायक संचालक दुर्ग ने नवीन शिक्षक संघ धमधा द्वारा सौपे गये मांग पत्र के आधार पर शिक्षक संवर्ग के मध्य व्याप्त समस्या का निराकरण करने का प्रयास करने की बात कही* साथ ही धमधा विकासखण्ड के शिक्षक संवर्ग से अपील भी किया है कि धमधा विकासखण्ड के शिक्षा के स्तर को बहुत ही बेहतर बनाने व बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सहयोग प्रदान करे,*ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,सचिव गिरीश साहू,कोषाध्यक्ष अमितेश तिवारी,प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,बी.प्रकाश, देवेंद्र मर्रे,उपस्थित थे*