समयमान वेतनमान एरियर्स की मांग विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय ने जिला पंचायत दुर्ग को पत्र प्रेषित किया

धमधा– नवीन शिक्षक संघ धमधा के ब्लॉक मीडिया प्रभारी उमेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि धमधा ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा,सचिव प्रदीप राजपूत के नेतृत्व में व प्रदेश सचिव गिरीश साहू की उपस्थिति में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ए.के.खरे जी से मुलाकात कर 2008 व 2008 के बाद नियुक्त समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग को पंचायत विभाग में सात वर्ष पूर्ण करने के बाद विभाग द्वारा दिये गए समयमान वेतनमान की एरियर्स राशि आज पर्यंत तक भुगतान नही होने व एरियर्स राशि की मांग को लेकर अनेको बार नवीन शिक्षक संघ धमधा द्वारा पत्राचार करने के बाद भी विभाग द्वारा एरियर्स राशि भुगतान नही होने से ब्लॉक के शिक्षक संवर्ग में जबरदस्त आक्रोश होने की बात कही साथ ही चेतावनी भी फ़िया गया कि फरवरी माह के वेतन में समयमान वेतनमान की एरियर्स राशि नही देने पर मार्च माह में नवीन शिक्षक संघ ब्लॉक धमधा द्वारा शाला बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा शाला बंद होने की सम्पूर्ण जवाबदारी सम्बंधित विभाग की होगी नवीन शिक्षक संघ ब्लॉक धमधा के मांग के बाद विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय धमधा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नवीन शिक्षक संघ धमधा के द्वारा सौपे गए मांग पत्र को जिला पंचायत दुर्ग को प्रेषित कर जिला पंचायत दुर्ग से लंबित समयमान वेतनमान की एरियर्स राशि जारी करने हेतु मांग पत्र प्रेषित किया गया।