सुशासन दिवस में प्रधान पाठिका के स्थानांतरण की मांग , पाटन नगर के अटारी प्राथमिक शाला का मामला


पाटन,नगर पंचायत अंतर्गत 21 मई को अटारी वार्ड में लगे सुशासन तिहार के अंतर्गत लगे शिविर में अटारी प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठिका का अन्यत्रं स्थानांतरण की मांग की गई है ।
             प्राथमिक शाला अटारी के प्रधान पाठिका श्रीमती कमलेश्वरी साहू के अन्यत्र स्थानांतरण के लिए वार्ड के 9 लोगों ने सुशासन दिवस के लिए आवेदन दिया है ,वार्ड के लोगों ने कुछ माह पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों को उक्त प्रधान पाठिका को मध्यान्ह भोजन में अनियमितता,स्कूल फंड की राशि की गड़बड़ी,शाला विकास समिति की बैठक लंबे समय तक बुलाने एवं हमेशा अपनी मनमानी करने जैसे मामले को लेकर स्थानांतरण की मांग की गई थी, तब उस समय श्रीमती साहु को बरबसपुर स्कूल में पदस्थ किया गया था लेकिन कुछ माह बाद ही फिर से अटारी स्कूल में पदस्थ करने से अटारी ग्राम के लोगों में आक्रोश है इसलिए फिर से उक्त प्रधानपाठक को हटाने की मांग उठने लगी है ।
पूर्व पार्षद कमल किशोर वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों ,नागरिकों के विरोध के बाद भी उक्त प्रधान पाठिका को फिर से वही पदस्थ करना आम जन का अपमान है श्री वर्मा ने कहा कि इतने विरोध के बाद भी  उसी स्कूल में वापसी का कारण विकास खंड शिक्षा अधिकारी का मनमानी एवं मिलीभगत नजर आ रही है जल्द ही सुशासन तिहार में दिए गए स्थानांतरण की मांग पूरी नहीं हुई तो कलेक्टर जन दर्शन में शिक्षा अधिकारी सहित आरोपित प्रधान पाठक की फिर से शिकायत की जावेगी।