अतिक्रमण जमीन मुक्त कराने की मांग,एसडीएम के नाम सौपा ज्ञापन


पंडरिया- नगर पालिका परिषद पण्डरिया के वार्ड कं. 09 रौहा-देवपुरा मे शासकीय भूमि पर हुए कब्जे को खाली कराने की मांग वार्डवासियों ने एसडीएम से की गई है।उन्होंने सौपे गए ज्ञापन में बताया कि वार्ड में शासकीय मद की भूमि स्थित है, जिसे रौहा-देवपुरा वार्डवासी के द्वारा सार्वजनिक उपयोग तथा बच्चों को खेल मैदान के रूप में सुरक्षित रखा गया है।जिसे अनावेदक अनिल यादव पिता तुलुराम के द्वारा व कुछ वार्डवासी के द्वारा मनमानी रूप से अवैध कब्जा कर उक्त भूमि पर काटा तार लगाकर घेर लिया गया है तथा फसल लगा दिया गया है। साथ ही वार्डवासी के द्वारा मना करने पर नहीं मान रहे हैं तथा अभद्र व्यवहार करते हुये जो करना है कर लो तथा जिसके पास जाना है, चले जाओ कहकर  उक्त भूमि को नहीं छोड़ने की बात कहता है। उन्होंने बताया कि अनावेदक के चाचा भागबली यादव के द्वारा सरकारी गौठान को अवैध कब्जा कर लिया है।
वार्डवासी धनी ,राजू दास, करन निषाद,अब्दुल जिलानी,सुनील सहित दर्जन भर से अधिक लोगो ने उक्त व्यक्तियो के उपर उचित जांच करते हुवे वैधानिक कार्यवाही कर उक्त भूमि से बेदखल किए जाने की मांग की है।