शासकीय हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नत करने की मांग

पंडरिया।विकासखंड के ग्राम कोलेगांव शासकीय हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन करने की मांग को लेकर एक बार फिर से ग्रामीण कोलेगांव के ध्यान क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के ऊपर है। हाई स्कूल को सेकेंडरी में उन्नत किया जाए जिसकी मांग ग्रामीणों के छात्र छात्राओं के पालक के द्वारा लगातार मांग करते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्नयन नहीं किया गया है। भाजपा की सरकार आ जाने के बाद एक बार फिर से किरण की उम्मीद जगी है, कि इस बार कोलेगांव के छात्र छात्राओं को हायर सेकेंडरी का लाभ मिल पायेगा। छात्र-छात्राओं को दसवीं पास होने के बाद 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित कुंडा स्कूल जाना पड़ता है।लड़कियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।उन्हें प्रतिदिन साइकिल से विद्यालय जाना पड़ता है।बीच रास्ता में अगर साइकिल खराब हो गई तो उसका दिन ऐसे ही निकल जाता है।इसके साथ ही सड़क का भी हाल बुरा हाल रहता है। सड़क खराब होने के कारण आने वाले बरसाती के दिन में आने-जाने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि ग्राम कोलेगांव के शासकीय हाई स्कूल को जल्द ही हायर सेकेंडरी में उन्नत किया जाए ,ताकि गांव की लड़कियां गांव के ही स्कूल में पढ कर मां बाप का नाम रोशन कर सके एवं उसकी पढ़ाई का सपना पूरा हो सके। बाहर जाने के कारण लड़कियों को बीच मे पढ़ाई छोड़ना न पड़े।