अंडा । अंडा पुलिस ने शराब के लिए पैसे मांगने पर नहीं देने पर धमकी देने वाले आरोपियों को गिरतार किया है। पुलिस को लक्ष्मण धीवर ने शिकायत की थी कि वह देसी शराब भट्ठी के पास मछली बेचने का काम करता है। 29 अप्रैल की शाम को दो युवक आए और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे।
उन्होंने अपना नाम युवराज उर्फ राजकुमार बांधे और मोहन सेठी बताया। मना करने पर गाली-गलौज करने लगे। सभी मछली दुकान व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने दोनों को गिरतार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया।

- May 1, 2025
शराब पीने के लिए पैसों की मांग की, नहीं देने पर दिया जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
- by Jyoti Verma