संजय साहू
अंडा। अधिकारी अनुभाग दुर्ग जिला-दुर्ग तथा साथ में डिप्टी कलेक्टर द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग (ग्रामीण) के आंगनबाड़ी केन्द्र कोलिहापुरी 01, कोलिहापुरी 02, पीसेगांव 01,02,03 तथा कोनारी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में बच्चों ने अपने द्वारा बनाई गई चित्रकारी दिखाई, बच्चों के नाम का थैला, डाक्टर सेट और वातावरण से इक्कठा की गई सामग्री लेकर बच्चों के साथ खेले व बातचीत की एवं कविताएं सुनी सभी केन्द्रों के रसोई कक्ष का निरीक्षण भी किया गया तथा बच्चों को गर्मभोजन भोजन परोसा व उनके बीच बैठकर क्या-क्या भोजन करते हो पुछते हुए स्वयं भी भोजन चखकर देखा गया। कोलिहापुरी केन्द्र क्रमांक 02 में भंडार कक्ष नही है। इसी लिए केन्द्र से लगा हुआ सामुदायिक भवन को मरम्मत करवाकर केन्द्र को सौपने एवं पोषण वाटिका में मिट्टी डलवाने एवं तारफेंसिंग को ठीक करवाने एवं पीसेगांव 03 के सामने बड़ी नाली जिसमें बच्चों का गिरने का डर रहता है, उसे ढकने और आंगनबाड़ी केन्द्र के हैण्डपम्प को केन्द्र के बाउण्ड्रीवाल के अंदर करवाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर उत्तम ध्रुव डिप्टी कलेक्टर मुकेश रावटे एसडीएम श्रीमती उषा झा परियोजना अधिकारी, देवकी साहू पर्यवेक्षक सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहियका व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
