उप संचालक कृषि विभाग ने माकड़ी में ली समीक्षा बैठक

आशीष दास
कोडागांव/माकड़ी । कोंडागांव जिले के अंतर्गत विकासखंड माकड़ी के कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी माकड़ी में 30 नवंबर को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपसंचालक कृषि डीडी टांडे उपस्थित हुए। बैठक में उप संचालक द्वारा रवि क्षेत्रच्छादन की जानकारी पीएम फसल बीमा अंतर्गत फसल कटाई, वर्मी, नाडेप निर्माण, राजीव गांधी किसान योजना, रागी बीज उत्पादन कार्यक्रम, समस्त कृषकों को केसीसी बनाने के निर्देश, गोठानों में पैरादान करनें प्रेरित, जैविक खेती मिशन, परंपरागत खेती तथा राज्य एवं केंद्र की समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए।
योजनाओं के प्रचार प्रसार पर दिया बल –
इस दौरान उप संचालक कृषि द्वारा योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने के साथ साथ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में कोदो -3000 रुपए प्रति क्विंटल, कुटकी 3000 रुपए क्विंटल तथा रागी 3578 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर वन विभाग के द्वारा खरीदी किए जाने की बात कही। पीएम आशा के अंतर्गत सरकार समर्थन मूल्य पर अरहर ₹6600 प्रति क्विंटल उड़द ₹6600 प्रति क्विंटल तथा ₹7755 प्रति क्विंटल की दर से जिला विपणन केंद्र कोंडागांव में खरीदी किए जाएंगे जिसके लिए प्रचार-प्रसार एवं दीवार लेखन के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जीआर उइके, मीना नेताम ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी, टीआर नेताम, एसके सोना, रामलाल मरकाम, मंगल राम नेताम ,आलोक यादव, लच्छिन मौर्य, तेज लाल यादव, सीमा एल्मा ,प्रवीण कुमार नागे, भूपेंद्र कुमार सिन्हा बीटीएम, कल्पनाथ मरकाम, लखेश्वर वैद्य सहित क्षेत्र के समस्त किसान मित्र मौजूद रहे।