उतई। उपरोक्तानुसार लेख हैं कि शासकीय प्राथमिक शाला प्रोन्नत मचांदुर,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मचांदुर,व प्राथमिक शाला मचांदुर में स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित है।प्रोन्नत शाला स्कूल में एक ही शिक्षक प्रधान पाठक हैं।ओ भी स्कूल के कार्य व मीटिंग में व्यस्त रहते हैं,।ऐसे में पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित है। स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई बेहतर हो इसलिए ग्रामीणों ने शिक्षकों की मांग की ताकि पढ़ाई स्कूल में पहले जैसा हो सके। मांगे पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों के द्वारा स्कूल में ताला लगाकार उग्र विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। व स्कूल में शिक्षक नही होने के कारण पालक स्कूल से टीसी निकलने के लिए मजबूर हैं।पूर्व में भी शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीणों व पालकों ग्राम पंचायत मचांदुर के द्वारा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को भी आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक शिक्षक की कोई व्यवस्था नहीं किया गया हैं।विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी से ग्रामीणों ने हस्तक्षार अभियान चलाकार गुहार लगाई हैं। कि स्कूलों में पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था किया जाये।इस दौरान उपसरचंप ग्राम पंचायत मचांदुर गजेंद्र कुमार साहू,पंच प्रवीण कुमार यदु,सहित हस्ताक्षर करने वाले में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन अध्यक्ष रूपेंद्र कुमार देवांगन, तारणी देवांगन, कृष्णा साहू,गौठान अध्यक्ष, सूरज कोठारी,राजा कुरैशी, नागेश्वर साहू,धनेश साहू,हीरा यदु,लक्ष्मी निषाद,मंजू निषाद,अमरीका निषाद,शांति ढीमर,केवरा गोस्वमी,ललिता साहू,चंद्रिका देवांगन, नरेश कुमार यदु,महेश कुमार साहू,पूर्व उपसरपंच, आशाराम साहू,रामस्वरूप यादव,डुमेश साहू,राजेश कुमार बर्मन,प्रमुख रूप से रहें।

- July 3, 2023
ग्राम मचांदुर के स्कूलों में शिक्षक की मांग को लेकर उपसरचंप गजेंद्र साहू,एवं पंच प्रवीण यदु ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जिला दुर्ग के नाम सौंपा ज्ञापन
- by Balram Yadu