सभागार के रहते हुए भी जनपद अध्यक्ष के कक्ष में चल रहा है चुनाव प्रशिक्षण, पाटन में 9 जनवरी को होगा उपचुनाव


पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत परसाही के वार्ड नंबर 10 में पंचायत का उपचुनाव होना है।  इसके लिए 9 जनवरी को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है ।नामांकन पत्र स्कूटनी एवं समीक्षा के बाद शेष बचे हुए दो प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। वहीं स्थानीय निर्वाचन शाखा के द्वारा भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दिए हैं ।आज जनपद पंचायत पाटन में चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को चुनाव प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  चर्चा इस बात की है की  जनपद पंचायत पाटन में सभागार के होते हुए भी जनपद पंचायत अध्यक्ष के कक्ष में यह चुनाव प्रशिक्षण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।  बता दें कि अध्यक्ष के कक्ष में कई ग्रामीण अध्यक्ष से मिलने के लिए जाते हैं जिससे कि वहां पर बैठकर उनका इंतजार करते हैं। ऐसे में जनपद अध्यक्ष के कक्ष में चुनाव प्रशिक्षण का होना चर्चा का विषय है।