जामगांव आर की सरपंच पद के प्रबल दावेदार के रूप में उभर रहा देवकी चंद्राकर का नाम

जामगांव आर।ग्राम पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने तैयारी शुरु कर दी है।
ग्राम पंचायत जामगांव आर में सरपंच पद के लिए अनेकों दावेदार सामने आ रहे है जिसमें महिला नेत्री देवकी चंद्राकर का नाम सरपंच पद के लिए प्रबल दावेदार के रूप में चर्चा में बनी है।
बता दे देवकी चंद्राकर पांच वर्षों से जामगांव आर में उपसरपंच के पद पर रही है।