दुर्ग। दुर्ग संभाग के संभागायुक्त महादेव कावरे द्वारा खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान जिला के तहत प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा में शौचालय निर्मित नही होनेे तथा शाला में विगत एक माह से मध्यान्ह बंद पाए जाने पर शासन की महत्वपूर्ण योजना में शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी श्री महेश भूआर्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड खैरागढ़, जिला खैरागढ़-गण्डई- छुईखदान को संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा तत्काल निलंबित कर दिया गया। निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव निर्धारित किया गया है।

- November 23, 2022
सौपे गये कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में संभागायुक्त द्वारा विकासखण्ड शिक्षा खैरागढ़ को किया गया निलंबित
- by Raju Verma