
आशीष दास
कोंडागांव/दहिकोंगा । 07 जनवरी को संचनालय आयुष रायपुर छग़ एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ जेआर नेताम जगदलपुर के दिशा निर्देश पर विकास खण्ड कोंडागाँव के अंतर्गत ग्राम मर्दापाल में ग्राम प्रमुख के द्वारा भगवान धन्वंतरि के पूजा अर्चना कर विकास खण्ड स्तरीय आयुष शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर प्रभारी डॉ मधुसूदन भारती ने जानकारी दी कि शिविर में वातरोग चर्म रोग उदर रोग के अत्यधिक मरीजो का उपचार किया। आयुर्वेद पद्धत्ति से 317 रोगियों का उपचार किया गया व आयुष काढ़ा 370 हितग्रहियों को पिलाया गया।इस अवसर पर डॉ बलराम दास डॉ राजेश दुबे, डॉ संजय चौधरी, डॉ पुष्पा मरकाम, डॉ विश्वरंजन साह, धर्मेंद्र वर्मा, अरुण हिरकने, बीएल चंदेल, शशि किरण, धनेश निषाद आदि के सहयोग से शिविर का सफल आयोजन हुआ।
