आशीष दास
कोंडागांव । छत्तीसगढ़ के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने और उनकी प्रतिभा और कौशल को निखारने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में युवा महोत्सव 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। यूथ फेस्टिवल का आयोजन विकास खंड, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर किया जाएगा।इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलोर के प्रांगण में 28 नवंबर को विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव के तहत सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती शिश कुमारी चनाप, उपाध्यक्ष सुखलाल मरकाम, नपं अध्यक्ष गणेश दुग्गा, सरपंच आलोर, झाटिबन, जनपद सीईओ व डिप्टी कलक्टर निकिता मरकाम, की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान 15 से 40 आयु वर्ग व 40 से अधिक के प्रतिभागियों ने युवा महोत्सव के अंतर्गत लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, भाषण सहित अन्य विधाओं में भाग लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें छग के पारंपरिक लोक गीत, जयलाल कोर्राम जनपद सदस्य ने बस्तर का दुबकी नृत्य पेश किया तथा एकल, युगल, सामूहिक गायन, नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। बता दें कि विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार ही जिला युवा उत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को ही राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी।इस मौके पर खंडशिक्षा अधिकारी टीडी नेताम, एबीईओ एसआर देवांगन, बीआरसी कर्ण सिंह बघेल, करारोपण अधि. टीएल नाग सहित विकासखंड के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्राचार्य ललित सिन्हा व समस्त स्टाफ, स्काउट गाइड के छात्र और प्रभारी जितेंद्र कुमार झा का विशेष योगदान रहा।
