पाटन।/खेल एंव युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव आयोजन किया जा रहा है। पाटन विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव 07 दिसम्बर 2022 को शा.उ.मा.शाला सेलूद में प्रातः 8ः00 बजे से विकासखण्ड पाटन मे होगा। युवा उत्सव में सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खो-खो, कबड्डी एवं कुश्ती खेल शामिल है । युवा उत्सव में के अंतर्गत लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्री गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्री गायन कर्नाटक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम वादन (सुगम वादन), गिटार वादन, मणीपुरी (शास्त्रीय नृत्य), उड़ीसी, भरतनाट्य, कत्थक, कुचीपुडी, वक्तृत्व कला, आयोजन में 15 से 40 आयु वर्ग एवं 40 से ऊपर दो आयु वर्गों के प्रतिभागी भाग ले सकेगे आयोजन ओपन स्तर का होगा विकासखण्ड स्पर्धा में चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । उपरोक्त विधाओं के अतिरिक्त 1 सुआ, 2 पंथी, 3 करमा नाचा, 4 सरहुल नाचा, 5 बस्तरिहा लोकनृत्य (ज्तपइंस क्ंदबम), 13 6 राउत नाचा, 7 फुगड़ी, 8 भौंरा, 9 गेडी दौड़, 10 रॉक बैंड,11 पारम्परिक वेशभूषा, 12 फूड फेस्टिवल छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार प चित्रकला प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ी के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर, 14 वाद-विवाद, 15 क्विज 16 निबंध, 17 कबड्डी, 18 खो-खो 19 कुश्ती 20 माननीय मुख्यमंत्रीजी के द्वारा की गई घोषणानुसार राज्य के लोक साहित्य को भी शामिल किया जाना है। छत्तीसगढ़ राज्य विविध संस्कृति एवं विविध बोलियों वाला प्रदेश है, अतः जिला स्तर पर स्थानीय लोक कला, लोक भाषा का साहित्य जैसे गोंड़ी, हल्बी, कुडूक आदि एवं अन्य सभी लोक भाषा के जो भी लोक कलाकार प्रस्तुती देना चाहें यदि वे छतीसगढ़ की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हों, सभी को जिला स्तर पर शामिल किया जाएगा ।
विकासखण्ड आयोजन से केवल विजेता प्रतिभागी एवं दलों का चयन जिला स्तर के लिए होगा । विकासखण्ड स्तरीय स्पर्थाओ में भाग लेने वाले प्रतिभागी सीधे प्रतियोगिता स्थल पर पंजीयन करवा कर भाग ले सकते है । पाटन विकासखण्ड का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेलूद में 07 दिसंबर को सुबह 8ः00 बजे से शुरू होगा। इसके लिए श्री पोखण लाल साहू मोबाईल नंबर 9301415506 नोडल अधिकारी होगे। अन्य विस्तृत जानकारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
:::000:::
