छत्तीसगढ़ से सिर्फ दो ग्राम पंचायत में होगा Spatial planning के तहत विकास कार्य, पाटन ब्लॉक के झीट का हुआ चयन, बैठक में सरपंच भी शामिल हुए



बलराम यादव
पाटन।।Spatial planning तहत छत्तीसगढ़ से मात्र दो ग्राम पंचायत सरगुजा से ग्राम पंचायत उदयपुर एवं दुर्ग जिला से जनपद पंचायत पाटन से ग्राम पंचायत झीट चयनित जिसकी चहुमुखी विकास Spatial planning के VC बैठक संचालनालय से दिशा निर्देश से अवगत हुए जनपद सीईओ डागेश्वर सर व झीट सरपंच श्री रूपेंद्र राजू साहू जी सचिव यशवंत कुमार आडिल जी उपभियंता संजीव रंजन,PHE से पल्ल्वी ध्रुव, पटवारी बरखा मेश्राम,करारोपण सेवक राम वर्मा,कृषि विभाग से सोनल शर्मा,उपसरपंच देवेन्द्र् पटेल ,पंच लक्ष्मीकान्त् पटेल,दुर्गेश साहू व रोजगार सहायक ललित ठाकुर ,कंप्यूटर ऑपरेटर त्रिलोक कुमार ,जनपद से सागर ,जस्सू जितेश वर्मा उपस्थित रहे