जामगांव आर के सर्वांगीण विकास के लिए सरपंच पद के प्रत्याशी बनी देवकी चंद्राकर
गांव के लोगों से भारी जन समर्थन मिल रहा है ।
देवकी चंद्राकर ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन के योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम बिना भेदभाव किए करूंगी।
जनता के आशीर्वाद से मैं सरपंच पद के लिए चयन होकर आप सब के बीच आई हु । जनता आज तक अपना आशीर्वाद बनाए रखी है आगे भी अपना आशीर्वाद बनाए रहेगी मुझे पूर्ण भरोसा और विश्वास है ।

- January 31, 2025
ग्राम पंचायत जामगांव आर में सरपंच पद के लिए देवकी चंद्राकर ने किया नामांकन
- by Balram Yadu