ग्राम चिंगरी में धूमधाम से मनाया भक्त कर्मा माता जयंती

अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिंगरी में साहू समाज द्वारा ग्रामीण स्तरीय कर्मा जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सुबह 10 बजे गाढ़ा बाजा के साथ भक्त कर्मा माता की और कलश यात्रा भव्य रूप से निकाल का पुरे गांव का भ्रमण किया गया। तत्पश्चात् भक्त कर्मा माता की आरती किया गया। इस अवसर पर गांव के सरपंच पुष्पा वाघमारे, पूर्व सरपंच पुष्पा देवी देशमुख,डा के एल दिल्लीवार,बी एन भरव्दाज, संतोष पाटिल,मोहन लाल दिल्लीवार उपस्थित थे। साहू समाज के अध्यक्ष डोमन लाल साहू, विजय साहू, मालिक राम साहू, ढालसिंह साहू, जगनराम साहू, चन्द्रहास साहू, शेखर साहू, बलदीप साहू, प्रेमचंद साहू, गोपाल साहू, डा नेमलाल साहू, अलखराम साहू, डहर साहू, रघुनाथ साहू, बालाराम साहू, हृदय राम साहू, लोकेश्वरी साहू, ज्योति साहू सहित साहू समाज के लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर अध्यक्ष डोमन लाल साहू ने कहा कि आप सभी को कर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनायें आगे कहा कीसमाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए, हमें व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने चाहिए, शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना चाहिए, और सामाजिक सुधार आंदोलनों का समर्थन करना चाहिए। साहू ने कहा कि हम सब को माता कर्मा के बताए मार्ग पर चलना चाहिए।

जिस प्रकार त्याग को अपनाया, उसी प्रकार समाज के तत्वाधान में हमें भी मां कर्मा माता की तरह आने वाली प्रत्येक त्याग को अपनाकर आगे बढ़ना है। समाज के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने की बात कही।समाज के पदाधिकारी रहने पर उन्हें पद का दुरुपयोग और अहम में ना रहे आप जितने ज्यादा झुकेंगे। उतनी ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे संगठन का मतलब है जोडना। जितने लोगों को आप जुड़ेंगे उतना आपका कद ऊंचा होगा और आपके समाज मजबूत होगा। साहू समाज द्वारा कार्यक्रम के बाद महाप्रसादी खिचड़ी सभी लोगों को वितरण किया गया।