भक्त माता कर्मा जयंती पर उनके संदेश को याद किया, जीवन को प्रासंगिक बनाती है भक्त माता कर्मा का सन्देश- खेमलाल साहू

पाटन। तहसील साहू संघ पाटन के महासचिव खेमलाल साहू ने चैत्र कृष्ण पक्ष पापमोचनी एकादशी को भक्त माता कर्मा की 1006वी जयंती पर समस्त पाटन क्षेत्र के साहू समाज के भाइयो और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाये प्रेषित किया है l अपने संदेश में खेमलाल साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा जी ने हमे प्रेम, भक्ति, करुणा और मानव सेवा का संदेश दिया है l उन्होंने हमें अन्याय से लड़ना सिखाया है l आराध्य देवी कर्मा माता के जीवन से आत्मबल, परोपकार, समाजिक समरसता, निर्भीकता, साहस, पुरुषार्थ, समानता, दया, करुणा, भक्ति और राष्टभक्ति कि भावना की शिक्षा दिया है l वे अन्याय के आगे कभी नही झुकी l उन्होंने संसार के हर दुख सुख को स्वीकार किया और मुकाबला किया l गृहस्थ जीवन पूर्ण सम्पन्नता के साथ यापन कर नारी जाती का सम्मान बढ़ाया l अपनी भक्ति भाव से साक्षात भगवान श्रीकृष्ण जी के दर्शन किये और अपनी हाथो से खिचड़ी खिलाया l कर्मा जयंती के अवसर पर हमें उनकी भक्ति से शक्ति प्राप्ति को अपने जीवन मे उतारकर जीवन जीना चाहिए l कर्मा माता के त्याग और वैराग्य को आत्मसात करना चाहिए l साहू समाज के जन्म लेकर सर्व समाज के हित मे कार्य करने की प्रेरणा से हमे सिख लेनी चाहिए l हजारो वर्ष पूर्व आभाव में भी प्रभावशील कार्य कर भक्त माता कर्मा ने सर्व समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है l सभी को पुनः बधाई l