ग्राम गुजरा, मटिया में धूम धाम से मनाई गई भक्त माता कर्मा की जयंती


पाटन। दिनांक 28-3-25 को स्थानी मंडल साहू समाज गुजरा मटिया मे 1009 वीं भक्त माता कर्मा जयंती कार्यक्रम रखा गया जिसमें भक्त माता कर्मा की महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना कर कलश यात्रा द्वारा शुभारंभ किया जिसमें सामाजिक समानता सामाजिक एकता समाज का अखंडता वह भक्त माता कर्मा की बताए हुए रास्ते पर चलने व किस प्रकार से लोगों को अपने जीवन जीने की समरसता को निहित करने वह वह कर्तव्यों का पालन किस प्रकार से करना चाहिए छोटे बड़ों का कदर सम्मान करना व समाज की नींव इस प्रकार से संरक्षण का काम करता है वह आत्मनिर्भर बनने के लिए कितना कठिन परिश्रम करना पड़ता है वह लोगों को लोगों को बीच रहकर अपना जीवन कैसे व्यतीत करना चाहिए इस प्रकार से विलक्षण शिक्षा के बारे में जानकारी दिया गया इस कार्यक्रम मेंअतिथिगण श्री डुलेश्वर साहू , श्री गरीब दास साहू, श्री श्याम लाल साहू गांव के सरपंचश्री भूपेश पहरी पंचगन ग्रामीण बुजुर्ग सामाजिक पदाधिकारी अध्यक्ष अंकल हूं राम साहू उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू कोषाध्यक्ष किशन साहूसमस्त साहू समाज ग्राम
गुजरा द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया